एक तरफ कोरोना पर काबू पाने की कोशिश में पूरा देश ठप पड़ा है तो इसी बंदी में कुछ लोगों की परेशानी सारी लड़ाई को ही खतरे में डाल रही है. दो दिन पहले मुंबई में लॉकडाउन से परेशान मजदूरों की बड़ी भीड़ जुटी, तो कल ऐसी ही तस्वीर दिल्ली में दिखी. कोरोना की वजह से देश तमाम मोर्चों पर जूझ रहा है. खासकर आर्थिक हालात तो सबसे गंभीर दौर में है. उद्योग-कारोबार बंद हैं. खेती किसानी भी फिलहाल ठप है. दुकान, छोटे-मोटे व्यवसाय सभी का शटर डाउन है. ऐसे में कहां जाएं ये प्रवासी मजदूर? इस विपरीत हालात में सरकार से ही उम्मीदें हैं. कोई तीन दिन से भूखा है तो कोई बीमार पड़ गया है. सुबह सुबह से देखिए पूरी रिपोर्ट.