लॉकडाउन के दौरान जहां ज्यादातर लोग अपने घरों में हैं वहीं पुलिसकर्मी दिन-रात अपने काम में जुटे हैं. इस दौरान उनमें से कई कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं और कुछ की जान भी चली गई है. मुंबई और दिल्ली में कई पुलिस वाले अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं. इंदौर के पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की कोरोना के चलते जान चली गई. तो पंजाब पुलिस के एसीपी अनिल कोहली ने भी कोरोना से लड़ते हुए दम तोड़ दिया. दिल्ली की बात करें तो करीब 20 पुलिस वाले इस महामारी से संक्रमित हैं. चांदनी महल थाने से लेकर जहांगीरपुरी तक कोरोना संक्रमण ने पुलिस वालों को अपनी चपेट में ले लिया है. देखिए सुबह सुबह में पूरी रिपोर्ट.