scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: मगरमच्छों को भी लगने लगी सर्दी

सुबह सुबह: मगरमच्छों को भी लगने लगी सर्दी

मौसम में बढ़ती ठंड मगरमच्छों को भी सताने लगी है. आगरा में चंबल नदी के किनारे कई मगरमच्छ ठंड से बचने के लिए धूप सेंकते नजर आए. इन मगरमच्छों को देख पर्यटकों को भी खूब मजा आ रहा है. लोग नावों से टापुओं तक पहुंच रहे हैं और कुछ लोग तो मगरमच्छों के साथ सेल्फी लेने की भी कोशिश कर रहे हैं. चंबल नदी के किनारे पूरे दिन कई मगरमच्छ सुस्ती के साथ नजर आते हैं. मध्य प्रदेश के राजगढ़ में दो गुटों के बीच आपस में जमकर मारपीट हुई. इनमें 5 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 2 की हालत नाजुक बनी हुई है. कार्यक्रम सुबह सुबह में देख‍िए देश की प्रमुख खबरें...

Crocodiles have also started to suffer due to weather of cold. Many crocodiles on the banks of the Chambal river in Agra saw sunbathing to avoid cold. Tourists are also enjoying seeing these crocodiles. People are reaching to the river from boats and some people are also trying to take selfie with crocodiles. On the banks of the Chambal river, many crocodiles are seen to be idle all day long.

Advertisement
Advertisement