दिल्ली के चुनाव में CAA का मुद्दा बेहद गर्म है. कल गृहमंत्री अमित शाह की रैली में CAA के खिलाफ एक युवक ने नारे लगाए तो नौबत मारपीट तक आ गई. भीड़ ने युवक को घेर लिया. अमित शाह ने मंच से अपील कर युवक को भीड़ के चंगुल से बचाया.