दिल्ली में एक गार्ड की मुस्तैदी से 2 चोरों को पकड़ने में कामयाबी मिली. बहादुर और होशियार गार्ड ने अकेले ही 2 चोरों को पकड़ा और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. ये सबकुछ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. यह मामला वसंत कुंज के ग्रीन एवेन्यू इलाके का है. जहां 19 अक्टूबर, सुबह लगभग 10 बजे ये सिक्योरिटी गार्ड सीसीटीवी मॉनिटर कर रहा था, उसी दौरान सीसीटीवी में इसे दो लड़कों की हरकत पर शक हुआ इसके बाद गार्ड ने अपनी होशियारी से इन्हें पकड़ा. देखें- ये पूरा वीडियो.
A guard in Delhi managed to catch 2 thieves and handed them to the police. Incident Recorded in CCTV