scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह-सुबह: मरकज कांड ने 14 राज्यों में फैलाई कोरोना महामारी!

सुबह-सुबह: मरकज कांड ने 14 राज्यों में फैलाई कोरोना महामारी!

देश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है और कोरोना के संक्रमण को जमात से निकले लोगों ने कई गुना बढ़ा दिया है. सिर्फ चौबीस घंटे के ही आंकड़े डराने वाले हैं. पिछले 24 घंटे में 332 कोरोना संक्रमित जमाती मिले हैं. ये संख्या और भी बढ़ सकती है, क्योंकि दिल्ली के मरकज से निकले जमाती अलग अलग राज्यों में गए और कोरोना संक्रमण फैलाया है. अबतक तमिलनाडु में 100 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. तेलंगाना में 75 कोरोना पॉजिटिव जमाती पाए गए हैं. दिल्ली में मरकज कांड ने राजधानी की हालत बिगाड़ दी है. दिल्ली में 91 नए केस आए हैं और आंकड़ा 384 पहुंच गया है. जिसमें 259 जमाती जमाती शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement