महाराष्ट्र में करीब एक महीने से भी ज्यादा की सियासी उठा-पटक के बाद आज नई सरकार का गठन होने जा रहा है. विधानसभा चुनाव के बाद गठबंधन में आई एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज शाम को शपथ लेंगे. लेकिन उससे पहले सामना के जरिए शिवसेना ने देवेंद्र फडणवीस पर जमकर हमला बोला. सामना में लिखा है कि फडणवीस ने नई सरकार को श्राप दिया है जो उनका भ्रम है, ये सरकार पूरे 5 साल चलेगी.
The new government of Maharashtra, led by Shiv Sena chief and Maha Vikas Aghadi leader Uddhav Thackeray as the Chief Minister, will be sworn in today, But before that Shiv Sena attacked Devendra Fadnavis through their newspaper Saamana. Shiv Sena said that Fadnavis has cursed the new government of Maharashtra, which is his illusion. Watch Subah Subah.