scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: दिल्ली के छतरपुर में लोगों ने किए '3डी' बजरंगबली के दर्शन

सुबह सुबह: दिल्ली के छतरपुर में लोगों ने किए '3डी' बजरंगबली के दर्शन

देश में पहली बार राजधानी दिल्ली के थ्री डी हनुमान के दर्शन हुए हैं. दिल्ली के छतरपुर मंदिर में सैकड़ों लोगों ने 3डी बजरंगबली के दर्शन किए. डेढ़ साल की रिसर्च के बाद इस थ्री डी मॉडल को तैयार किया गया है. इस शो में सतरंगी लाइट तो खास थी ही- इसके साथ ही अमिताभ बच्चन की आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ भी हुआ. ये मूर्ति 101 फीट ऊंची है. जबकि इस पर 30 हज़ार के पैनासॉनिक प्रोजेक्टर से हाई इंटेंसिटी लाइट डाली जा रही है. देखें ये वीडियो.

Devotees throng a temple in Chhatarpur in New Delhi to get a glimpse of the 3D idol of Lord Hanuman. The 101 feet 3D idol of the Bajrangbali was prepared after the research of one and a half years. A light and sound show was organised in Delhi to display the 3D idol of Lord Hanuman during which Hanuman Chalisa was played in the voice of Bollywood superstar Amitabh Bachchan. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement