कल रात भूकंप के झटकों से दिल्ली एनसीआर हिलने लगा. मई में ये तीसरी बार है जब दिल्ली की धरती हिली और लोग दहशत में आ गए. भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक जिला था. रिक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई. पिछले कई महीनों से दिल्ली-एनसीआर में कुछ दिनों के अंतराल में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. कोरोना वायरस और अब इन भूकंप के झटकों के कारण लोगों के मन में भी खौफ का माहौल बना हुआ है. अब दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. देखिए सुबह सुबह.