scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: स्कूटर सवार दंपति पर गिरा बिजली का पोल

सुबह सुबह: स्कूटर सवार दंपति पर गिरा बिजली का पोल

अमृतसर में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है.. एक पति पत्नी अपने स्कूटर से कहीं जा रहे थे.. अचानक रास्ते पर जाते जाते उनके ऊपर एक बिजली का खंभा गिर गया.. हादसे की वजह से उनको गहरी चोटें आई और इस वक्त आईसीयू में है.. बिजली का खंबा गिरने की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई.. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि जैसे ही बिजली का खंबा उनके ऊपर गिरा वह दोनों ज़मीन पर गिर गए.. आस-पास के लोगों ने दौड़कर दंपति को उठाने की कोशिश की.. अचानक हुए इस हादसे में दंपति को गंभीर चोट आई थी.. वहां मौजूद लोगों ने फौरन एंबुलेंस को फोन किया और उनको हॉस्पिटल पहुंचाया..

In Amritsar, a couple was passing by the road, when all of a sudden, an electric pole fell down on the couple. When the incident happened, the couple was on the scooty. The couple is badly injured in the accident and are admitted in the hospital. The video of the whole accident has been captured in the CCTV. The video is really disturbing. Watch video to keep tabs on other news.

Advertisement
Advertisement