फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके के मेन बाजार की कपड़ा मार्केट में अचानक भीषण आग गई. आग कम समय में इतनी तेजी से फैली कि आस-पास की दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. त्यौहार के चलते बाजार में लगी भारी भीड़ में आग की खबर सुनते ही अफरातफरी मच गई, आनन-फानन में आधा दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर घंटों कड़ी मशक्कत करने के बाद काबू पाया गया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया. देखें- ये पूरा वीडियो.
A massive fire broke out in the cloth market of the Ballabhgarh area of Faridabad. The fire spread in such a short time that the nearby shops were also caught in the fire. There was heavy rush in the market because of the festival. Half a dozen fire brigade's vehicles were called in to douse the flames but many other shops, including clothes showroom, shoe showroom and artificial jewelery shop, were burnt to ashes.