scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबहः सड़क पर 2 गुटों में मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे

सुबह सुबहः सड़क पर 2 गुटों में मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे

यूपी के मुजफ्फरनगर में फ्लाईओवर के नीचे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक 2 गुटों में जमकर मारपीट होने लगी. लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे नजर आ रहे थे. एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए गए. दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया....एक शख्स को जमीन पर गिराकर बेल्ट से मारा गया. इस मौके पर काफी भीड़ भी जमा हो गई, लेकिन किसी ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की. क्या है पूरा मामला.....जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो....सुबह सुबह में देखें देश की अन्य प्रमुख खबरें...

There was a stir under a flyover in Muzaffarnagar of Uttar Pradesh, when suddenly two groups started fierce fighting. People were beating each other with sticks. A man was hit on the ground by the belt. A large crowd gathered on the spot, but no one tried to stop them. For more news, watch the full video of Subah Subah programme...

Advertisement
Advertisement