पूर्वी दिल्ली के दिलशाद कॉलोनी में उस समय हडकंप मच गया जब एक कॉलोनी में बिजली का खंभा धू-धू कर जलने लगा. खंभे पर आग की लपटें निकलने लगी. आग लगने के कारण वहां कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. हालांकि काफी देर तक खंभे में आग लगी रही. दूसरी ओर, गाजियाबाद के साहिबाबाद में एक चलती कार में अचानक आग लग गई. सड़क पर कार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. कार में सवार लोगों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. कुछ ही सेकंड में आग से कार पूरी तरह जल गई. वीडियो में देखें, सुबह की बड़ी खबरें...
In the Dilshad Colony of East Delhi, the chaos created when a power pole was started burning in a colony. Fire flames began to emerge on the pillar. There was no major accident due to the fire. However there was a fire in the pillar for a long time. On the other hand, a moving car suddenly caught fire in Sahibabad in Ghaziabad. Fire broke out in the car on the road. People in the car saved their lives with great difficulty. See big news in Subah Subah.