बदरीनाथ धाम के कपाट आज सुबह ब्रह्ममुहूर्त में 4 बजकर 15 मिनट पर खुल गए हैं. वैदिक मंत्रोच्चार और पूरे विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर के दरवाजे खुल चुके हैं. कपाट खुलने से पूर्व गर्भगृह से माता लक्ष्मी को लक्ष्मी मन्दिर में स्थापित किया गया. इस शुभ अवसर पर गढ़वाल स्कॉउट के बैंड बाजों की मधुर ध्वनि और भक्तों के जय बद्रीनाथ विशाल के जयकारों से पूरा बद्रीनाथ धाम भक्तिमय हो गया.
The divine doors of Kedarnath Dham opened on Thursday for all the pilgrims. Gangotri and Yamunotri Dham already opened on 7th May, 2019. The portals of the revered Badrinath Dham in the Garhwal Himalayas were thrown open at 4.15am on Friday for devotees. Thousands of devotees gathered to witness the opening.