गोरखपुर के मोदीपुर में सोमवार को एक बेकाबू कार ने तीन लोगों को रौंद दिया. हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. हादसे के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा रहा है कि बेकाबू कार ने पहले तो कई वाहनों को टक्कर मारी फिर सड़क पार कर रहे युवकों को रौंद डाला. वहीं, मौके पर मौजूद भीड़ ने कार सवार दो लोगों पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. पुलिस ने हादसे के आरोपियों को हिरासत में लिया है. वीडियो देखें.
A speed in car hit three people on Monday in Modipur, Gorakhpur. Those injured in the accident have been admitted to the hospital.The CCTV footage of the accident clearly shows that the car first hit several vehicles and then trampled the youth crossing the road.The police have detained the accused. Watch the video.