गुजरात के राजकोट शहर में मिर्च के ढेर में भीषण आग लग गई. यहां मार्केटिंग यार्ड में करीब एक करोड़ रुपये की मिर्च रखी हुई थी, जिसमें आग लगने से हड़कंप मच गया. मिर्च की 4 हज़ार बोरियां थीं और हर बोरी में 35 किलो मिर्च भरी हुई थी. आग मिर्च में लगी थी....इसलिए आसपास मौजूद लोगों का दम घुटने लगा. फिर भी लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश की. हालांकि जब लपटें काबू में नहीं आईं तो फायर ब्रिगेड को खबर दी गई. फायर ब्रिगेड ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. देखिए सुबह-सुबह कार्यक्रम का पूरा वीडियो.....
The massive fire broke out in Chili sacks at Gondal market yard of Rajkot in Gujarat. There were 4 thousand sacks of chilli. At least 35 kg of chilli were filled in every sack. The people started suffocating due to smoke. They tried to control fire but could not success. After this they informed fire brigade. The fire brigade rushed to spot to douse the fire.