शनिवार को जूनागढ़ में भारी बारिश के बाद तमाम नदी नाले उफान पर आ गए और सड़कें जलमग्न हो गईं. जूनागढ़ के मानावादर में पिछले 2 दिनों में 6 इंच से भी ज्यादा बारिश हुई है जिससे सभी बांध पानी से लबालब भर गए हैं. इन बांधों से ओवरफ्लो होता पानी तेज बहाव के साथ बह रहा है, लेकिन इस जोखिम के बावजूद लोग उन पुलों से आवाजाही कर रहे हैं जो पानी में डूबे हैं. वहीं लोग बांध से बहते पानी में नहाने का मजा भी ले रहे हैं. शहर में जाने वाला एकमात्र पानी में डूबा है लिहाजा मजबूरी में भी लोग इन रास्तों से गुजर रहे हैं. हालांकि, बांध के किनारे किसी भी तरह की चेतावनी का बोर्ड यहां नहीं लगा है. इस वजह से लोग यहां ऐसे आ रहे हैं जैसे ये कोई पर्यटन स्थल हो. देखिए सुबह सुबह.