scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह-सुबह: आया 2020 झूमकर ...जश्न में डूबा सारा जहां

सुबह-सुबह: आया 2020 झूमकर ...जश्न में डूबा सारा जहां

नए साल की पहली सुबह में आपका स्वागत है.  साल 2020 आपके लिए लिए मंगलमय हो. नया साल है... नया सवेरा है...  उम्मीदों का सूर्योदय हो चुका है.  उत्तर भारत में ठंड और कोहरे में सूरज मद्धम है. लेकिन देश कई इलाकों में सूरज खिल गया.  नए साल की शुरुआत देश भर में ईश्वर की उराधना से हुई. वाराणसी में गंगा किनारे भव्य आरती हुई. कंपाने वाली ठंड में गंगा आरती की अपनी ही छठा थी. मुंबई में सिद्धि विनायक मंदिर में सुबह-सुबह श्रद्धालु पहुंचे. कई लोगों ने नए साल की शुरुआत प्रयागराज के हनुमान मंदिर में दर्शन के साथ किए.

Advertisement
Advertisement