scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबहः बर्फ की सफेद चादर से ढकीं वादियां

सुबह सुबहः बर्फ की सफेद चादर से ढकीं वादियां

देश के कई हिस्सों में ठंड बढ़ने के साथ ही बर्फबारी शुरू हो चुकी है. तेज बर्फबारी से जबर्दस्त तरीके से ठंड बढ़ गई है. ठंड के कारण केदारनाथ में सन्नाटा पसरा पड़ा है, लेकिन बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं का लगातार जाना जारी है. कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी से आम जनजीवन पर असर पड़ा है. घाटी में हर तरफ सफेद चादर बिछी हुई है. करगिल हाईवे को बर्फबारी के कारण बंद कर दिया गया है. उत्तरकाशी में भी बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है. भारी ठंड के बीच उत्तराखंड में भी छठ का पर्व धूमधाम से मनाया गया. उत्तराखंड ही नहीं, बिहार समेत देश के कई शहरों में छठ का पर्व मनाया गया. देखें, सुबह-सुबह की खबरें...

With the increase of cold in many parts of the country, snowfall has started. Heavy snowfall has severely increased cold. Heavy snowfall in many areas of Kashmir has affected common life. There is a white sheet on each side in the valley. Kargil highway has been closed due to snowfall. In Uttarkashi, the snowfall has increased in the cold. However between the heavy cold, even in Uttarakhand, the festival of Chhath has been celebrated with enjoy.

Advertisement
Advertisement