जामिया विश्वविद्यालय के गेट नंबर पर पांच पर एक बार फिर गोली चलने की खबर है, नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि देर रात स्कूटी पर सवार दो लोग आए उन्होंने हवा में गोली चलाई और भाग गए. इसके बाद जामिया में जोरदार बवाल हुआ. लोगों ने हंगामा किया पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग करते हुए जामिया नगर थाने का घेराव किया.