आतंकवादियों से साठगांठ में डीएसपी देविंदर सिंह की गिरफ्तारी के बाद जम्मू कश्मीर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने जम्मू और श्रीनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा तत्काल सीआईएसएफ के हवाले करने का फैसला लिया है. अभी दोनों एयरपोर्ट की सुरक्षा सीआईएसएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के हाथ में हैं. हालांकि जम्मू, श्रीनगर और लेह एयरपोर्ट की सुरक्षा सीआईएसएफ को सौंपने का मन पहले ही सरकार बना चुकी थी लेकिन उसमें देरी थी. पर देविंदर की गिरफ्तार के बाद इसे तुरंत लागू किया जा रहा है. इस बीच देविंदर को लेकर जबर्दस्त सियासत भी शुरू हो गई है.