scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: LoC पर PAK की नापाक हरकत जारी, देखें हाजीपीर में फायरिंग का वीडियो

सुबह सुबह: LoC पर PAK की नापाक हरकत जारी, देखें हाजीपीर में फायरिंग का वीडियो

एलओसी पर नापाक फायरिंग का सिलसिला जारी है. उरी के हाजीपीर में कल पाकिस्तान की तरफ से जमकर फायरिंग हुई थी जिसका भारतीय फौज ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया था. पिछले दो दिनों से एलओसी पर कई जगहों पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग हो रही है. उरी, तंगधार, गुरेज, नौशेरा समेत कई इलाकों में नापाक फायरिंग हुई है. जिसमें एक जवान शहीद हुआ और कई नागरिक जख्मी हुए हैं.सूत्रों के मुताबिक इसका सख्त संज्ञान लेते हुए पाक उच्चायोग में विरोध दर्ज कराया है.

The Pakistani army resorted to unprovoked firing on the Indian positions. Earlier, Pak violated CFV in Uri and Handwara sectors, Tanghdar sector in Kupwara and Gurez in Bandipora districts of Kashmir. One soldier was killed in CFV in Sundarbani sector of LoC in Rajouri district of Jammu.

Advertisement
Advertisement