scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: धनबाद में बैंक लूट की कोशिश नाकाम, देखें वीडियो

सुबह सुबह: धनबाद में बैंक लूट की कोशिश नाकाम, देखें वीडियो

झारखंड के धनबाद में 9 लुटेरों ने मिलकर एक बैंक को लूटने की कोशिश की.लेकिन बैंक कर्मचारियों की चुस्ती और फुर्ती की वजह से वो बैंक लूट में नाकाम हो गए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इन तस्वीरों में वो लुटेरे साफ़ नज़र भी आ रहे हैं. इन्होंने अपने चेहरे पर नकाब लगाया हुआ था लेकिन जैसे ही ये अंदर दाखिल होते हैं इनके चेहरे से नकाब हट जाता है और इनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखने लगती हैं. वे जैसे ही लूट को अंजाम देने लगे एक महिला कर्मी ने सायरन बजा दिया. जिससे ये तेज़ी से बैंक से बाहर भागने लगे.

In the Dhanbad city of Jharkhand, nine robbers tried to plunder a bank. But due to the quickness and agility of bank employees, they failed in the robbery. CCTV footage of this incident has obtained. In these footage, robbers are seeen clearly. As soon as they enter inside the bank, mask removed from their faces and their pictures appear to be visible in the CCTV cameras.

Advertisement
Advertisement