क्या 2015 में ही लिख दी गई थी कमलेश तिवारी की मौत की स्क्रिप्ट, जब वो ईश निंदा के विवाद में पड़े थे? जैसे-जैसे कमलेश तिवारी हत्याकांड में साजिश की कड़ियां जुड़ रही हैं उससे ऐसा लगता है कि मानो ये कोई फिल्मी स्क्रिप्ट हो. देखिये, कमलेश तिवारी हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी.