scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह:कांग्रेस के कब्जे से निकला एक और राज्य, कमल खिलाने में जुटी BJP

सुबह सुबह:कांग्रेस के कब्जे से निकला एक और राज्य, कमल खिलाने में जुटी BJP

कांग्रेस के कब्जे से एक और राज्य निकल गया और इसी के साथ एक और राज्य में कमल खिलने का रास्ता साफ हो गया है. सब कुछ ठीक रहा तो येदियुरप्पा शुक्रवार को कर्नाटक के सीएम पद की शपथ लेंगे। कल विधानसभा में एचडी कुमारस्वामी विश्वास मत हार गए. कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत के दौरान कुमारस्वामी सरकार जैसे ही निन्यानवे के फेर में अटकी बीजेपी नेता खुशी से झूम उठे.

The political crisis in Karnataka ended on Tuesday with the collapse of 14month-old Congress-Janata Dal (secular) coalition government as CM HD Kumaraswamy failed to prove his majority in the state assembly. With the day's developments, the stage is now set for the BJP s return to power in Karnataka.

Advertisement
Advertisement