गिने गिने कुछ घंटे और बचे हैं, जब सिख श्रद्धालु अपने अराध्य के दर पर पहुंचने के लिए कदम बढ़ाएंगे. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 500 से 600 श्रद्धालुओं के जत्थे को रवाना करेंगे, पीएम के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री, गुरदासपुर के सांसद सनी देओल और मंत्रियों का जमावड़ा होगा. पाकिस्तान ने तो आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को भी करतारपुर साहिब गलियारे के उद्घाटन के लिए बुलावा भेज दिया है, लेकिन उद्घाटन से पहले एक बार फिर पाकिस्तान पैंतरेबाजी कर रहा है. देखें ये रिपोर्ट.