scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: पूजा-पाठ से मिलेंगे वोट!

सुबह सुबह: पूजा-पाठ से मिलेंगे वोट!

सुबह-सुबह की शुरुआत करते हैं चुनावी मौसम की पूजा-पाठ से. पूरे देश में इन दिनों ज़ोर-शोर से नेताओं का चुनाव प्रचार हो रहा है और इसी के साथ शुरू हो गया है नेताओं का टेंपल रन. यानी हर नेता मंदिर पहुंचकर भगवान के आगे मत्था टेक रहा है. हम भी आपको ऐसी ही 6 तस्वीरें दिखा रहे हैं. आप देख सकते हैं कि ये नेता किस तरह भगवान के दर पहुंचे हैं. गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में पूजा-पाठ के बाद चुनाव प्रचार की शुरुआत की. वहीं दिग्विजय सिंह ने भगवान की पूजा की. कांग्रेस उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह, आरजेडी उम्मीदवार चंद्रिका राय, टीएमसी उम्मीदवार दिनेश त्रिवेदी और बीजेपी के उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह मस्त ने भी अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत भगवान का आशीर्वाद लेकर की.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

These days, the leaders are campaigning for election all over country. With this it has started the temple run of leaders.Every leader is going to the temple and is bowing before God.We are also showing you 6 such pictures.You can see how these leaders have reached door of God.Giriraj Singh started campaigning after worshiping in Begusarai. Digvijay Singh also worshiped God.Congress candidate Manvendra Singh, RJD candidate Chandrika Roy, TMC candidate Dinesh Trivedi and BJP candidate Virender Singh also started their campaign with God blessing.

Advertisement
Advertisement