झांसी में एक दुकान पर गैस रिफलिंग करते समय सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट की तस्वीरें सामने लगी दूसरे दुकान की सीसीटीवी में कैद गई. ब्लास्ट के बाद आग का बड़ा गुबार निकला जिसकी चपेट में सड़क से गुजर रहे कुछ राहगीर और एक बाइकसवार आ गया. बाइक पर पीछे बैठी महिला बुरी तरह झुलस गई. ब्लास्ट के बादल निकली आग की लपट इतनी तेज थी कि वहां भगदड़ जैसा माहौल हो गया. आग में झुलसे हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Three persons suffered burns when a mini LPG cylinder exploded during refiling at a shop in Babina area of Jhansi. Injured were admitted to a hospital where their condition is stable. For more detailswatch this report.