scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: BJP नेता की धमकी-वोट न देने वालों को सजा-ए-मौत देंगे

सुबह सुबह: BJP नेता की धमकी-वोट न देने वालों को सजा-ए-मौत देंगे

मध्य प्रदेश में चुनाव में मिली हार के बाद एक बीजेपी उम्मीदवार इतना बौखला गया कि उसने वोट न देने वालों को सजा-ए-मौत की धमकी दे दी. ये धमकी भी मीडिया के कैमरे पर खुलेआम दी गई.  बीजेपी उम्मीदवार सुधीर यादव सुरखी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन उन्हें हार मिली. उन्होंने कहा कि इसकी वजह कुछ लोगों की गद्दारी है और उन गद्दारों को वो मौत की सजा देंगे. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनके साथ किसने भितरघात किया.  सुधीर ने गुरुवार को चुनाव और अपनी जेल यात्रा को लेकर पत्रकारों से चर्चा की.  सुबह सुबह में देखें प्रमुख खबरें...

After being in power for a record 15 consecutive years, many BJP leaders are yet to come to terms with the shock defeat in the hustings and seem to be harbouring a grudge. Close on the heels of the outburst of former minister Archana Chitnis, a day after the election results, that she would make those who did not vote for her cry, party candidate from Surkhi in Sagar district blabbered saja-e-maut for traitors.

Advertisement
Advertisement