scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह-सुबह: उधार के पैसों का विवाद, बेकाबू भीड़ का बवाल

सुबह-सुबह: उधार के पैसों का विवाद, बेकाबू भीड़ का बवाल

मध्य प्रदेश के धार में मजदूरों से उधार के पैसे मांगना कुछ किसानों को महंगा साबित हुआ. पैसे मांगने गए किसानों को मजदूरों ने बच्चा चोर बताकर पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद गांववालों की भीड़ ने भी किसानों के सात जानवरों जैसा सलूक किया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 3 से 4 आरोपियों की पहचान की है और वीडियो के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है. लेकिन एक झूठी अफवाह कितनी खतरनाक साबित हो सकती है. ये घटना उसकी तस्दीक करती है.

Villagers of Borlai in Dhar district Manawar area, Madhya Pradesh beat a man to death on Wednesday. The place of incident is near Ujjain. There was a money dispute between the deceased and the attackers. Six people, all farmers, had hired some Dhar labourers to work in their field. But the labourers allegedly had taken the money from the farmers but did not work in the field.

Advertisement
Advertisement