scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: जब BJP नेताओं के वजन से चरमरा गया मंच, धड़ाम हुए लोग

सुबह सुबह: जब BJP नेताओं के वजन से चरमरा गया मंच, धड़ाम हुए लोग

भारतीय जनता पार्टी के नेता इतने वजनदार निकले कि इनके बोझ से मंच ही चरमरा गया. ये घटना मध्य प्रदेश के खुरई की है. बीजेपी ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ धरने का आयोजन किया था. सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री सब जुटे थे. सब मिलकर कमलनाथ सरकार को कोस रहे थे लेकिन उधर मंच का दम भी निकला जा रहा था. दरअसल मंच पर 50 से ज्यादा नेता और कार्यकर्ता जमा हो गए थे. मंच की क्षमता इतना बोझ बर्दाश्त करने की नहीं थी लेकिन सियासत के जोश में नेताओं ने ध्यान नहीं दिया और वही हुआ जो होना था. अचानक से मंच धड़ाम हो गया और सारे नेता नीचे आ गए, मौके पर अफरातफरी मच गई. देखें सुबह सुबह का ये प्रोग्राम.

Advertisement
Advertisement