मध्यप्रदेश में राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार को सोमवार को सदन में फ्लोर टेस्ट करने के निर्देश दिए है. राज्यपाल ने सोमवार से शुरु हो रहे बजट सत्र में अपने अभिभाषण के तुरंत बाद सदन में फ्लोर टेस्ट करने को कहा है. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर निर्देश दिए कि सदन में फ्लोर टेस्ट में मतदान बटन दबाकर किया जाए इसके साथ इसकी वीडियोग्राफी भी होगी. बता दें कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को कल 16 मार्च को ही फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करना पड़ेगा. देखें सुबह-सुबह की ताजा खबरें.