scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: मध्य प्रदेश और राजस्थान के किसान यूरिया को लेकर परेशान

सुबह सुबह: मध्य प्रदेश और राजस्थान के किसान यूरिया को लेकर परेशान

मध्य प्रदेश और राजस्थान में सरकार तो बदल गई, लेकिन किसानों के दिन नहीं बदले. दोनों ही राज्यों में यूरिया की सप्लाई अचानक कम हो गई. मध्य प्रदेश जैसा ही हाल राजस्थान का भी है. सवाई माधोपुर में यूरिया के लिए किसानों में कोहराम मचा है. पुलिस की लाठियां खाकर.. अन्नदाता देश का पेट भरने यूरिया ले जा रहे हैं. अलवर, अजमेर या फिर झालावाड़.. हर जगह किसानों का यही हाल है. कालाबाजारी रोकने के लिए कई जगहों पर आधार कार्ड  जरूरी कर दिया गया है.

Within days of the Congress governments taking charge, Madhya Pradesh and Rajasthan are now facing severe outrage from the farmers in the state after the respective governments created a crisis by mismanaging the supply of urea. According to reports, Rajasthan farmers are unable to procure urea which has led them to stand in long queues outside distribution centers. The farmers have started to protest against Congress ruled state government which has resulted in clashes with the police in various districts of the state.

Advertisement
Advertisement