scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह-सुबह: मध्य प्रदेश में नदियां उफान पर हैं...

सुबह-सुबह: मध्य प्रदेश में नदियां उफान पर हैं...

एमपी के कई शहरों में मानसून जाते जाते अपनी मनमानी कर रहा है.  लगातार हो रही बारिश की वजह से कई शहर पानी पानी हो गए हैं. घर से लेकर दुकान तक हर जगह पानी में अपने बसेरा बना लिया है.  एमपी के ही रायसेन में भारी बारिश से बुरा हाल है.. यहां बारना नदी पर बने पुल पर पांच फिट पानी आ गया है. जान जोखिम में डालकर लोग नदी पार कर रहे हैं. लेकिन नदी पार करने से रोकने के लिए यहां पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं है.  जबलपुर के बरगी बांध के गेट खोले जाने के बाद से नर्मदा नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है.  नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ का संकट मंडराने लगा है.

Many cities of Madhya Pradesh have been flooded due to rain. Raisen is in a bad condition due to heavy rains. Here water has come on the bridge built on the river Barna. People are crossing the river putting their lives at risk.The water level of the Narmada river increasing rapidly since the opening of the Bargi Dam gate in Jabalpur.

Advertisement
Advertisement