महाराष्ट्र के भिवंडी में एक डाइंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. फैक्ट्री से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं और फैक्ट्री धू-धू कर जलने लगी. तस्वीरें आपके सामने हैं. आप देख सकते हैं कि फैक्ट्री में हर तरफ आग ही आग फैली हुई है और पूरी फैक्ट्री किसी भट्टी की तरह धधक रही है. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिशें शुरू कीं. कई घंटों की मशक्कत के बाद फैक्ट्री की आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन इस अग्निकांड में फैक्ट्री में रखा लाखों का माल राख हो गया.
A major fire broke out at a dyeing company in Bhiwandi, Maharashtra on Thursday evening, and six fire tenders were rushed to the spot. Fire officials said that no casualties or injuries were reported. The incident took place at Rungta dyeing company which is a ground plus three-storied building at Hanuman Tekdi in Bhiwandi.