महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पीएम मोदी की याद आ रही है. उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री मोदी से फोन करके ये कह रहे हैं कि कोरोना संकट के बीच जो राजनीतिक संकट खड़ा किया जा रहा है उससे बाहर निकाल लो. इस खबर को विस्तार से दिखाएंगे. जिस मुख्यमंत्री की गद्दी के लिए उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और शिवसेना की दोस्ती तोड़ दी थी. आज उसी गद्दी को बचाने के लिए एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने मोदी से गुहार लगाई है. एमएलसी के लिए उद्धव के पास एक महीने से भी कम वक्त बचा है. ऐसे में लॉकडाउन के बीच चुनाव का कोई रास्ता नहीं दिख रहा. पुरानी टशल के बीच राज्यपाल पर भरोसा करना उद्धव के लिए मुश्किल हैं. ऐसे में संकट की इस घड़ी में उद्धव ठाकरे को मोदी की याद आई है. देखिए सुबह सुबह में पूरी रिपोर्ट.