scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: ममता बनर्जी ने BJP के कब्जे से छीना TMC का दफ्तर

सुबह सुबह: ममता बनर्जी ने BJP के कब्जे से छीना TMC का दफ्तर

बंगाल में ममता बनर्जी और बीजेपी की लड़ाई इस कदर तीखी हो चुकी है कि एक दूसरे के पार्टी दफ्तरों पर कब्जा करने की मारामारी शुरु हो चुकी है. 24 परगना जिले में खुद ममता बीजेपी दफ्तर का ताला तोड़ने पहुंची. टीएमसी का दावा है कि ये उसका दफ्तर है जिसपर बीजेपी ने कब्जा कर लिया था. ममता बनर्जी ने खुद ही दीवार पर अपने पार्टी का चिन्ह पेंट किया और पार्टी का नाम भी लिखा. इसके साथ ही ममता के निर्देश पर भगवा रंग और कमल का निशान हटाया गया और पार्टी दफ्तर पर सफेदी पोती गई. इस दौरान ममता काफी गुस्से में दिखी. कैमरे के सामने दीदी पुलिस को फटकार लगाती भी नजर आई.

West Bengal chief minister Mamata Banerjee on Sunday painted the party symbol oustside an office occupied by Bharatiya Janata Party. Reportedly, a TMC office located in 24 Paragna district was encroached by BJP. When Mamata came to know about it, she herself broke the lock of the office and painted party symbol on the gate. She also got the walls white washed which were painted saffron earlier.

Advertisement
Advertisement