उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रोडवेज की बस में आग लगने की वजह से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. यह हादसा दिल्ली के आनंद बिहार से लखनऊ जा रही बस के साथ हुआ. करहल इलाके में मीठेपुर के पास हुआ हादसा. अन्य खबरों में, ग्वालियर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक युवक की चोरी के आरोप में जबरदस्त पिटाई कर दी. हालांकि आरोपी भी खुद को कांग्रेस कार्यकर्ता ही बता रहा था. बवाल से ठीक पहले ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया स्टेशन से रवाना हुए थे. उनके जाते ही स्टेशन पर मारपीट शुरू हो गई. मामला सियासी होने की वजह से पुलिस भी लाचार नजर आई.
At least four persons were killed after a major fire broke out in a passenger bus at Agra Lucknow expressway late night on Sunday. In other news, a man was thrashed by Congress workers on charges of theft. The incident occurred in Gwalior soon after Congress general secretary for Uttar Pradesh(east) Jyotiraditya Scindia left the station. However, the man was telling that he is also a Congress worker. Watch this video for more details.