scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह-सुबह: मनोहर लाल खट्टर ने समर्थकों के साथ खेली फूलों वाली होली

सुबह-सुबह: मनोहर लाल खट्टर ने समर्थकों के साथ खेली फूलों वाली होली

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में समर्थकों के साथ मनाया रंगों का त्योहार होली. मनोहर लाल खट्टर ने समर्थकों के साथ खेली फूलों वाली होली और लोगों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. साथ ही मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा की सभी 10 सीटें पर जीतने का दावा भी किया. देशभर में आज रंगों का त्योहार होली बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. शहर-शहर, गली-गली लोग गुलाल लगाते और रंग खेलते नजर आ रहे हैं. देखें अब तक की बड़ी खबरें.

Haryana chief minister Manohar Lal Khattar celebrated Holi, the festival of colours, with flowers among large number of BJP supporters and locals in Karnal. During the celebrations of the festival, he also claimed to win all the 10 seats in Haryana in upcoming Lok Sabha elections. Watch this video for the top headlines.

Advertisement
Advertisement