scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: हाजीपुर में आग से खाक हुआ पूरा मोहल्ला

सुबह सुबह: हाजीपुर में आग से खाक हुआ पूरा मोहल्ला

बिहार के हाजीपुर से आग की चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं. यहां आग के फैलने से 13 घर जलकर खाक हो गए. तस्वीरों को देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर यहां कितना खौफनाक मंजर होगा. इस पूरे इलाके से आग की ऊंची लपटें उठती दिखाई दीं. फायरब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही पूरा मोहल्ला जलकर खाक हो गया.

Many shanties were gutted and several people were rendered homeless when a major fire broke out in a area of Hajipur, Bihar. The incident took place on the intervening night of Friday. A call about the fire was received and fire tenders were rushed to the spot.

Advertisement
Advertisement