मथुरा के कोसी कलां में टायर प्लांट में आग लगने से हड़कंप मच गया. टायर कंपनी के प्लांट में जैसे ही आग का पता चला, वैसे ही अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में कर्मचारियों को प्लांट से बाहर निकाला गया और फायर ब्रिगेड को खबर दी गई. लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही लपटों ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. बाद में फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का काम शुरू किया. इस आग में झुलसकर एक शख्स की मौत हो गई. देखिए पूरा वीडियो...
A massive fire broke out in a Tyre plant in Uttar Pradesh Mathura. The Employees were evacuated from the plant and reported to the fire brigade. After this, the fire tenders rushed to spot to douse off the flames. A person was burnt to death in the incident. The cause of the fire has not been ascertained yet. For more details, watch the whole video of Subah Subah Programme....