scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: जब चोरी के शक में दो युवकों की भीड़ ने की बांधकर पिटाई

सुबह सुबह: जब चोरी के शक में दो युवकों की भीड़ ने की बांधकर पिटाई

आज सुबह सुबह में आप देखेंगे मध्य प्रदेश के पन्ना से आया भीड़तंत्र का क्रूर चेहरा. पन्ना में लोगों ने दो युवकों को चोरी के शक में पीट दिया. अफवाह की आग ऐसी फैली कि जो भी आया इन दोनों पर थप्पड़, घूसें और लात बरसाकर गया. इस वीडियो के वायरल होने पर गुनोर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. देखिए वीडियो.

Two boys were beaten up brutally by mob in the suspicion of theft in Panna of Madhya Pardesh. Whoever was getting chance, was beating these two boys. After video got viral, Gunor Police have filed complain and started investigation. Watch Subah Subah.

Advertisement
Advertisement