कलकत्ता उच्च न्यायालय के सर्किट बेंच के उद्घाटन पर ममता और मोदी के बीच ठन गई है. दरअसल जलपाईगुड़ी में कलकत्ता उच्च न्यायालय के द्वितीय सर्किट बेंच का उद्घाटन कल दोपहर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया.. यह सर्किट बेंच का दूसरा उद्घाटन कार्यक्रम है.. इसके पहले 8 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सर्किट बेंच का उद्घाटन किया था.. इस दौरान राज्य सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री के कदम की आलोचना करते हुए आरोप लगाया गया था कि राज्य सरकार को सूचना दिये बगैर प्रधानमंत्री ने एकतरफा तरीके से बेंच का उदघाटन किया.. उसके बाद राज्य सरकार और उच्च न्यायालय बेसिल की ओर से इसके दोबारा उद्घाटन की तारीख 9 मार्च तय की गई थी.
On Saturday noon Chief Minister Mamata Banerjee inaugurated Jalpaiguri circuit bench. This was the second program of inauguration of the circuit bench. The first inauguration of the circuit bench was done by PM Narendra Modi on February 8. When PM Modi inaugurated the bench, the step was criticized by the state government. The state government then accused PM of inaugurating the circuit bench without any prior information to the state government. Watch video.