प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए मैं भी चौक़ीदार का नया नारा दे दिया हैं. प्रधानमंत्री के इस नए नारे को देश भर में बीजेपी नेताओं ने हाथों हाथ तो ले ही लिया है. सूरत में चौकीदार भी पीएम के समर्थन में टी शर्ट पहन कर उतर आए हैं. कई जगहों पर सिक्योरिटी गार्ड अपनी असली वर्दी छोड़कर मैं भी चौकीदार हूं लिखी हुई टी शर्ट पहने नज़र आ रहे हैं. ना सिर्फ़ सिक्योरिटी गार्ड इस तरह की टीशर्ट में नजर आए बल्कि ख़ुद बीजेपी विधायक भी मैं हूं चौक़ीदार की टी शर्ट पहन लिए और पीएम मोदी के मैं हूं चौक़ीदार के नारे को बुलंद किया.
Prime Minister Narendra Modi Saturday urged his supporters to take the main bhi chowkidar I too am watchman pledge and said he was not alone in the fight against graft and social evils, drawing ridicule from Congress president Rahul Gandhi. Your Chowkidar is standing firm & serving the nation. But, I am not alone. Everyone who is fighting corruption, dirt, social evils is a Chowkidar. Everyone working hard for the progress of India is a Chowkidar. Today, every Indian is saying Main Bhi Chowkidar, the prime minister wrote on Twitter. He also posted a short video to drive home his message.