मुंबई के मलाड इलाके में यहां झुग्गी बस्ती में बीती रात आग लग गई. माना जा रहा है कि आग की चपेट में रसोई गैंस के सिलेंडर भी आ गए. लोगों का कहना है कि उन्होंने पुलिस को फोन किया था, लेकिन दमकल गाड़ियों के आने में काफी देर हो गई. बाद में दमकल की 9 गाड़ियां और 6 वाटर टैंक की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही थी. अब तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नही है. कार्यक्रम सुबह सुबह में देखें प्रमुख खबरें...
A fire broke out in shanties near Malwani area of Malad, Mumbai. Five fire tenders have rushed to the spot the douse flame, as the cause of the fire is still unknown. No casualty reported. Later, trying to control the fire with the help of 9 fire engines and 6 water tanks was being tried. There is no news of any casualties or injuries so far. Watch big news in our programme Subah Subah.