scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: पूरी रात खुला रहा सरकारी बैंक, दरवाजे बंद करना भूले कर्मचारी

सुबह सुबह: पूरी रात खुला रहा सरकारी बैंक, दरवाजे बंद करना भूले कर्मचारी

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक हैरतअंगेज वाकया सामने आया है. बैंक कर्मचारियों की लापरवाही से एक सरकारी बैंक के दरवाजे देर रात खुले रहे. हुआ ये कि शाम को कामकाज खत्म होने के बाद बैंक मैनेजर और बाकी स्टाफ घर के लिए निकल गए, लेकिन ताला लगाना किसी को याद नहीं रहा और तो और गार्ड भी बैंक को ऐसे ही खुला छोड़कर घर निकल गया. देर रात को कुछ लोग यहां से गुजरे तो बैंक को खुला देखकर पुलिस को खबर दी. पुलिस ने पड़ताल शुरू की तब जाकर माजरा समझ आया. आनन-फानन में बैंक मैनेजर मौके पर पहुंचे सीसीटीवी रिकॉर्डिंग चेक की और जब सबकुछ ठीक होने का भरोसा हो गया तब जाकर सांस में सांस आई. वो तो शुक्र था कि इतनी देर तक बैंक खुला रहने के बावजूद खजाना खाली नहीं हुआ, वर्ना ताला तोड़कर भी माल उड़ाने वालों की कमी नहीं है. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement