scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह-सुबह: मुजफ्फरनगर के एक गोदाम में लगी भीषण आग

सुबह-सुबह: मुजफ्फरनगर के एक गोदाम में लगी भीषण आग

मुज़फ्फरनगर में सिविल लाइन थाना इलाके में गद्दे के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से आस-पास के इलाकों में सनसनी फ़ैल गई. इस भीषण आग से मार्केट में अफरा-तफरी मच गई.  आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई, सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई.  ये रिहायशी इलाका है. यहां कई कॉलोनियां भी बसी हुई हैं.  गनीमत ये रही कि वक्त रहते इस भयानक आग को बुझा लिया गया.  वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था.

A major fire broke out in a paper mill and spread over two other similar units, gutting out properties and raw material worth around Rs 6 crore in Muzaffarnagar district, an official said Monday. No loss of life was reported in the incident which occurred Sunday evening in the industrial area on Bhopa road here, he said

Advertisement
Advertisement