न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के खिलाफ जारी प्रदर्शन की करते हैं. संयुक्त राष्ट्र महासभा में आज यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण होगा. उनके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी बोलेंगे. इमरान खान कश्मीर में मानवाधिकार के हनन का मुद्दा उठा रहे हैं, लेकिन न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के अल्पसंख्यक यानी सिंधी, बलोच और पश्तून लोग पाकिस्तान में हो रही हत्याओं का विरोध कर रहे हैं. इन लोगों ने न्यूयॉर्क में ट्रकों पर सिग्नेचर बोर्ड लगाए हैं, जिनमें कराची और बलूचिस्तान में पाकिस्तानी फौज के हाथों मारे गए नागरिकों का जिक्र है. इनमें कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना ने कराची में 25 हजार मुहाजिरों की हत्या कर दी. इसके साथ ही मानवाधिकारों के कुचले जाने पर भी पाकिस्तान को कठघरे में खड़ा किया गया है.