scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: हावड़ा में फर्नीचर के कारखाने में लगी भीषण आग

सुबह सुबह: हावड़ा में फर्नीचर के कारखाने में लगी भीषण आग

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में फर्नीचर बनाने वाले एक कारखाने में अचानक भीषण आग लगने की वजह से एक कर्मचारी की मौत हो गई. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पूरे कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया. आनन-फानन में कारखाने में काम कर रहे कर्मचारियों को बाहर निकाला गया. घटना की खबर मिलते ही मौके पर दमकल की 2 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू. इस हादसे की वजह से फैक्ट्री में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. फैक्ट्री में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है.

One killed after a major fire broke out at a furniture making factory in Howrah, West Bengal. The labourers were evacuated from the building. Two fire tenders reached the spot to douse the flames. However, the reason behind the accident is yet not clear. Damage worth lakhs of rupees have been reported in the accident. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement