होली की छुट्टी के बाद संसद में आज फिर हंगामा, शोर-शराबा दिख सकता है. एक ओर मध्य प्रदेश में सियासी उठा-पटक की गूंज सुनाई देगी. तो दूसरी ओर दिल्ली हिंसा पर दंगल तय माना जा रहा है. पिछले हफ्ते संसद के दोनों सदनों में दिल्ली हिंसा पर जमकर हंगामा हुआ था. हालात इतने बिगड़े कि कांग्रेस के सांसदों को निलंबित करने की नौबत आ गई. कांग्रेस के 7 सदस्यों को पूरे सत्र के लिए बाहर कर दिया गया, जिनमें गौरव गोगोई भी शामिल हैं.